Friday, September 10, 2010
नाटक- बेगम जैनाबादी
शरद पगारे द्वारा लिखित उपन्यास 'बेग़म जैनाबादी' पर आधारित एक नाटक का मंचन दिल्ली के श्री राम सेंटर ऑफ़ आर्ट्स में 13 व 14 नवम्बर 2010 को होगा. यह नाटक दिल्ली के क्षितिज थियेटर ग्रुप द्वारा अभिमंचित किया जाएगा. नाटक, मुग़लिया सल्तनत के सबसे विवादास्पद बादशाह औरंगजेब आलमगीर की जिंदगी पर आधारित है. निर्देशिका भारती शर्मा का कहना है की यह नाटक दर्शकों को औरंगजेब की जिंदगी के उन पहलुओं से रूबरू करवाएगा, जिसके बारे में न तो कभी कुछ कहा गया, और न हीं कुछ लिखा गया. यह नाटक लोगों को एक ऐसे औरंगजेब से परिचित कराएगा जिससे ज़्यादातर लोग वाकिफ नहीं हैं. नाटक शाम 7 बजे से शुरू होगा. उम्मीद है आपका साथ मिलेगा.
Subscribe to:
Posts (Atom)